12 MAR 2024
Credit: Instagram
दिवंगत एक्टर ओम पुरी की एक्स-वाइफ और एक्ट्रेस सीमा कपूर ने अपनी जिंदगी के उस राज का जिक्र किया है, जिसे वो हमेशा के लिए दफ्न कर देना चाहती हैं.
सीमा ने बताया कि वो 15 साल की थीं, जब उन्होंने सुसाइड करने की कोशिश की थी. उन्हें एक बिजनेसमैन ने धोखा दिया था. वहीं उनका बचपन भी ट्रॉमा में बीता.
सीमा ने कहा- मैंने हमेशा अपना दर्द और गुस्सा आर्ट के जरिए बाहर निकाला है, कभी किसी के आगे रोई नहीं हूं. मेरी जिंदगी में हमेशा ही कुछ ना कुछ लगा रहा.
मैं 15 साल की थी तो एक 35 साल के बिजनेसमैन से मुझे प्यार था. बहुत छोटी थी, उन्होंने मुझे बड़े अच्छे से लुभाया हुआ था.
लेकिन जब मुझे पता चला कि उन्होंने मुझे धोखा दिया तो मैंने सुसाइड करने की कोशिश की थी. वो शादीशुदा थे. एक बेटी थी उनकी.
जब मैंने उनसे उनकी बेटी के बारे में पूछा तो वो बोलते थे कि मुझसे उसके (वाइफ) बारे में मत पूछो. जबकि वो उनके घर में उनके साथ रहती थी.
सीमा चाइल्ड अब्यूज का भी शिकार हो चुकी हैं. इस बारे में बात करते हुए वो बोलीं- मेरी मम्मा बहुत स्ट्रिक्ट थीं. वो एक बहुत बड़े बिजनेसमैन की बेटी थीं, और मेरे पापा से नाखुश थीं.
इनकी आपस में जमती नहीं थी, बहुत झगड़े होते थे. हमें तो कमरे में बंद कर दिया जाता था. कभी उठती तो देखती थी. सुबह बाहर आते थे तो देखते थे कि कमरे की हर चीज टूटी हुई है.
इसलिए वो लोग अलग हो गए. लेकिन वो हमा भाई-बहनों के साथ भी अच्छी नहीं थीं. बहुत मारती थीं, होंठ से खून, आंखों से खून, बाल बिखर जाते थे. ऐसा बहुत कुछ झेला है.
सीमा ने आगे कहा कि मैं बहुत दर्द से गुजरी हूं, इसलिए अपने आप में रहने लगी. इसलिए दुख को जाहिर करने के अलग-अलग तरीके ढूंढ लिए.