फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
आए दिन एक्ट्रेसेस कास्टिंग काउच को लेकर अपना एक्सपीरियंस शेयर करती रहती हैं. वहीं अब टीवी शो 'शुभ मंगल में दंगल' एक्ट्रेस संगीता ओडवानी ने अपनी आपबीती सुनाई है.
टीवी एक्ट्रेस ने सुनाई आपबीती
स्पॉटबॉय को दिए इंटरव्यू में संगीता ने बताया, मैं और मेरी सहेली, एक्ट्रेस सोनाली सिंह सपनों की नगरी मुंबई में एक साथ अपना सपना पूरा करने आए थे.
एक बार हम साथ ऑडिशन देने गए थे, जिसके बाद मुझे डायरेक्टर से मिलने के लिए कहा गया. मैं अपनी दोस्त के साथ उनसे मिलने पहुंची. पर उन्होंने मीटिंग कैंसिल कर दी.
डायरेक्टर का कहना था कि वो मुझसे अकेले मिलना चाहते हैं, क्योंकि वो मुझे लॉन्च कर रहे हैं. इसलिए एक पर्सनल मीटिंग होनी चाहिए.
संगीता को डायरेक्टर की मंशा पर शक हुआ. वह उनसे बिना मिले ही वहां से वापस लौट गईं.
डायरेक्टर पावरफुल था. एक्ट्रेस करियर की शुरुआत में किसी तरह का विवाद नहीं चाहती थीं. इसलिए संगीता ने मामले में कुछ एक्शन नहीं लिया.
संगीता कहती हैं कि पहले उन्हें लगता था कि इंडस्ट्री में सिर्फ समझौता करने वाली एक्ट्रेस ही आगे बढ़ सकती हैं. पर उन्होंने अपने टैलेंट को साबित किया और लोगों के बीच जगह बनाई.
संगीता ने अपने करियर की शुरुआत शॉर्ट फिल्म 'विंटेज बॉयज' से की थी. इसके बाद वो 2021 में अभिषेक बच्चन स्टारर बिग बुल में नजर आईं.
पिछले साल उन्हें टीवी शो 'शुभ मंगल में दंगल' में सपोर्टिंग रोल में देखा गया था.