15  Dec, 2022

मोटापे से नहीं घबराई एक्ट्रेस, बिकिनी में दिखाई फिगर

टीवी एक्ट्रेस रिताशा राठौर ने बिकिनी लुक शेयर किया है.

हैवी वेट होने के बावजूद रिताशा कॉन्फिडेंट रहती हैं.

रिताशा ने वीडियो शेयर किया है जिसमें वे यैलो बिकिनी में दिखीं. 

बिकिनी में नदी किनारे बैठकर रिताशा किलर पोज दे रही हैं.

एक्ट्रेस का ये वीडियो उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है.

रिताशा ने कभी अपनी बॉडी को फ्लॉन्ट  करने में हिचकिचाहट नहीं की.

फैटी होने की वजह से चाहे रिताशा बिकिनी पहनने पर ट्रोल हों. एक्ट्रेस को इससे फर्क नहीं पड़ता.

रिताशा को अक्सर फैट शेम किया जाता है. पर वे बिंदास रहती हैं. रिताशा कईयों के लिए मिसाल हैं.