बिकिनी में एक्ट्रेस, कंधे-कमर के स्ट्रेच मार्क्स दिखाने से नहीं हिचकी

7 November, 2022

एक्ट्रेस रिताशा राठौर ने अपनी सुपर ग्लैमरस तस्वीरों से कहर बरपाया है.

रिताशा ने इंस्टा पर बिकिनी में फोटोज शेयर की हैं.

एक्ट्रेस ने बिकिनी को डेनिम संग टीमअप किया है. उनका किलर लुक वायरल है.

रिताशा ने इन फोटोज में अपना न्यू हेयरस्टाइल फ्लॉन्ट किया है.

एक्ट्रेस की नो फिल्टर फोटोज में उनके स्ट्रेच मार्क्स बखूबी फ्लॉन्ट हो रहे हैं.

रिताशा ने बिना हिचके फुल कॉन्फिडेंस के साथ स्ट्रेच मार्क्स फ्लॉन्ट किए.

रिताशा की बाह, कंधे और कमर पर स्ट्रेच मार्क्स साफ देखे जा सकते हैं.

एक्ट्रेस बॉडी पॉजिटिविटी का मैसेज दे रही हैं. उनके कॉन्फिडेंस की तारीफ हो रही है.