6 Aug 2025
Photo: Instagram @zeetv
रियलिटी शो 'छोरियां चली गांव' टीवी पर राज कर रहा है. टीवी की हसीनाओं को गांव की जिंदगी में ढलते हुए देखना फैंस के लिए काफी मजेदार है.
Photo: Instagram @zeetv
सभी हसीनाओं को मध्य प्रदेश के एक गांव में रखा गया है, जहां उनसे अलग-अलग तरह के टास्क कराए जा रहे हैं.
Photo: Instagram @zeetv
कभी चूल्हे पर खाना बनाना होता है तो कभी भैंस का दूध निकालना पड़ रहा है. अब शो का एक और प्रोमो वीडियो सामने आ गया है, जिसे देखकर फैंस सुपर एक्साइटेड हैं.
Photo: Instagram @zeetv
अब टीवी की हसीनाओं को मुर्गियां पकड़ने का टास्क मिला है. शो के प्रोमो वीडियो में होस्ट रणविजय सभी एक्ट्रेसेस से कहते हैं- आप सभी को गांव में जाना है और सीखना है कि मुर्गियों को कैसे पकड़ते हैं?
Photo: Instagram @zeetv
फिर सभी हसीनाएं गांव जाकर मुर्गियां ढूंढती हैं. हसीनाएं मुर्गियों के पीछे-पीछे दौड़कर उन्हें पकड़ने की कोशिश करती हैं.
Photo: Instagram @zeetv
कई हसीनाएं इस टास्क को काफी शानदार तरीके से करती हैं. हसीनाओं से गांव में रहने वाले लोग इतने इंप्रेस हो गए कि उन्होंने तालियां बजाकर एक्ट्रेसेस की सराहना की.
Photo: Instagram @zeetv
शो के प्रोमो ने फैंस को एक्साइटेड कर दिया है. फैंस अब एपिसोड का इंतजार नहीं कर पा रहे हैं. कुल-मिलाकर 'छोरियां चली गांव' शो काफी एंटरटेनिंग है.
Photo: Instagram @zeetv