3 मई, 2023 PC: Instagram

रुबीना की बहन ज्योतिका नए घर में हुईं शिफ्ट, फैमिली संग किया सेलिब्रेट

खत्म हुई ज्योतिका की तलाश

इंतजार की घड़ियां खत्म हुईं. रुबीना दिलैक की छोटी बहन ज्योतिका दिलैक अपने नए घर में शिफ्ट हो चुकी हैं. 

Pic Credit: Getty Images

रुबीना दिलैक की बहन ज्योतिका दिलैक को उनका सपनों का घर मिल गया है. ज्योतिका काफी समय से घर की तलाश में थीं. 

शादी के बाद ज्योतिका और रजत ने शिमला में रहने का फैसला किया. कपल ने फैंस से वादा किया था कि वो जल्द ही अपने घर की झलक दिखाएंगे. 

वादे के मुताबिक, ज्योतिका और रजत ने फैंस को अपना नया घर दिखाया. हालांकि, अभी वो पूरी तरह घर में सेटल नहीं हो पाई हैं.

कपल के पेरेंट्स उनका घर बसाने में पूरी मदद कर रहे हैं. रजत और ज्योतिका के मम्मी-पापा  साफ-सफाई करके सामान को घर में सेट करते दिखे.

पूरी फैमिली को काम करते देख कर ज्योतिका और रजत सरप्राइज रह गए. इस उम्र में भी उनके पेरेंट्स उनसे ज्यादा एक्टिव नजर आए. 


जिस स्पीड से उनके पेरेंट्स काम में लगे हुए हैं. वो देखकर लग रहा है कि जल्द ही घर में सारी चीजें अपनी जगह पर होंगी. 


ज्योतिका और रजत ने नई लाइफ की खुशियों को परिवार के साथ सेलिब्रेट किया. ये देखकर उनके फैंस बेहद खुश हैं.