'मर्द बनो, मुझे मत बताओ मेरी बीवी कैसी है', रुबीना के एक्स पर भड़के पति अभिनव शुक्ला

8 MAY 2024

Credit: Social Media

टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक के पति अभिनव शुक्ला और एक्स-बॉयफ्रेंड अविनाश सचदेव के बीच गहमागहमी देखने को मिल रही है. 

इन्सिक्योर हैं रुबीना!

अविनाश ने बिग बॉस ओटीटी 2 से बाहर आने के बाद रुबीना को इन्सिक्योर बताया था. इस पर अभिनव ने जवाब देते हुए मर्द बनने की सलाह दे डाली. 

अब अविनाश ने टेली चक्कर से बातचीत में जवाब देते हुए कहा कि मैंने ये बातें BB Ott से बाहर आने के बाद कही थी, जब मुझसे मेरे रिलेशनशिप को लेकर सवाल किया गया था. 

मैंने कहा था कि हमारा ब्रेकअप 2012 में हो गया था, तब रुबीना 22 की थीं मैं 25 का था, हमें गलतियां करने का हक था. लेकिन शुक्ला जी अब क्यों रिएक्ट कर रहे हैं. 

अगर कुछ आपत्ति थी तो तब कहते. अगर मैं उनकी जगह होता तो कोई सलाह देने से पहले पता कर लेता कि किस सेंस में कब क्या बात कही गई थी. आप घुसने वाले मर्द मत बनो.

अभिनव शुक्ला ने अविनाश के स्टेटमेंट पर महीनों बाद रिएक्ट करते हुए कहा था- ये किसी काम नहीं आने वाला. मर्द बनो. मुझे मत बताओ मेरी पत्नी कैसी है. 

ये बहुत अजीब है. मैंने उनके साथ काम किया है वो ठीक इंसान हैं. लेकिन पास्ट के बारे में अब बात करने का कोई फायदा नहीं है. और अगर वो कर भी रहा है तो मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है.

रुबीना और अविनाश ने एक दूसरे को 2008 में छोटी बहू सीरीयल के दौरान डेट किया था. दोनों इस शो के लीड कैरेक्टर्स थे. लेकिन थोड़े टाइम बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया था.

इसके बाद रुबीना टीवी एक्टर अभिनव शुक्ला संग रिलेशनशिप में आई. जून 2018 में दोनों ने शादी की. कपल की अब ट्विन्स बेटियां हैं.