15 APR 2025
Credit: Instagram
'रोबोट बहू' यानी टीवी एक्ट्रेस रिद्धिमा पंडित की जिंदगी में फाइनली प्यार ने दस्तक दी है. उन्हें उनका प्यार मिल गया है.
लेकिन ये स्पेशल इंसान है कौन? रिद्धिमा ने इसका खुलासा खुद किया है. एक वीडियो शेयर कर उन्होंने सब बताया.
रिद्धिमा बोलीं- मैं प्यार की तलाश में थी, तभी मुझे एहसास हुआ कि मैं अजनबियों को देखकर मुस्कुराती हूं.
बच्चों को देखकर वेव करती हूं और जब एंबुलेंस पास से गुजरती है तो मैं प्रार्थना करती हूं. मैं ही प्यार हूं.
वीडियो में रिद्धिमा खुद को एडमायर करती दिखीं, इसके जरिए उन्होंने बताया कि खुद से प्यार करना कितना जरूरी है.
एक्ट्रेस के सेल्फ लव वाले मैसेज से फैंस भी इंस्पायर हो रहे हैं. लिख रहे हैं कि आप सच में प्यारे हो. जितने खूबसूरत लगते हो उतना ही अच्छा दिल है.
बता दें, रिद्धिमा की क्रिकेटर शुभमन गिल संग डेटिंग की खूब अफवाहें उड़ी थी, लेकिन एक्ट्रेस ने इसे सिरे से खारिज कर दिया था.
रिद्धिमा बहू हमारी रजनीकांत सीरियल में निभाए रोबोट बहू के कैरेक्टर के लिए जानी जाती हैं. वो कई वेब शोज भी कर चुकी हैं.