फोटोज- इंस्टाग्राम
रीम शेख ने एक ऐसी तस्वीर शेयर की जिसे देख फैंस चौंक गए हैं. यूजर्स उनसे पूछ रहे हैं ये परिवर्तन कैसे हो गया?
दरअसल अक्सर ग्लैमरस अवतार में नजर आने वाली रीम शेख ने अपनी एक लेटेस्ट फोटो शेयर की है, जहां वो हिजाब पहने नजर आ रही हैं.
रीम चाइल्ड आर्टिस्ट रही हैं, वो अभी 20 साल की ही हैं. हाल ही में उनका बिग बजट सीरियल इश्क में घायल...ऑफ एयर हुआ है.
ऐसे में यूजर्स मान रहे हैं कि रीम शायद एक्टिंग करियर छोड़ने के फिराक में हैं. इसलिए एक ने पूछ भी डाला - और एक्टिंग नहीं करनी क्या?
कई लोगों ने ट्रोल भी कर दिया. एक यूजर ने लिखा- ये अच्छा है, कभी बिकिनी पहन लो कभी हिजाब में जाओ.
वहीं कई लोगों ने उनकी खूबसूरती की तारीफ की और कहा- आप ऐसे भी बहुत खूबसूरत लग रही हो. हमेशा ऐसे ही हंसती रहा करो.
रीम इन दिनों दुबई की सैर कर रही हैं. जहां वो अक्सर ही घूमने जाया करती हैं और परिवार के साथ सजदा करने भी जाती हैं.
कुछ दिन पहले ही रीम ने ब्लू बिकिनी पहने फोटो शेयर की थी. उनके इस बोल्ड अवतार को देख यूजर्स काफी नाराज हुए थे.
रीम इश्क में घायल के अलावा सम्राट अशोक, फना, तुझसे है राब्ता जैसे कई सीरियल्स में काम कर चुकी हैं. छोटी सी उम्र में वो करोड़ों की मालकिन हैं.