लैविश लाइफ भूलीं हसीनाएं, गांव में मां बनकर बच्चों को संभाला, पर हुईं बेहाल-छूटे पसीने

12 AUG 2025

Photo: Instagram @zeetv

रियलिटी शो 'छोरियां चली गांव' में टीवी की हसीनाएं ग्लैमर और लैविश लाइफ भूलकर गांव की साधारण जिंदगी जी रही हैं. हसीनाओं का देसी अंदाज फैंस को काफी इंप्रेस कर रहा है. 

बच्चे संभाल रहीं हसीनाएं

Credit: Credit name

एक्ट्रेसेस कभी मिट्टी के चूल्हे पर खाना बनाती दिखीं, तो कभी गोबर के उपले बनाती नजर आईं. बिना सुख-सुविधाओं के रहना हसीनाओं के लिए आसान नहीं है. 

Credit: Credit name

अब हसीनाओं को गांव के बच्चों की देखभाल करने की जिम्मेदारी मिली है. सभी हसीनाएं गांव में नन्हे-मुन्ने बच्चे ढूंढकर उन्हें संभाल रही हैं. 

Credit: Credit name

बच्चों को खाना खिलाने से लेकर उन्हें नहलाने और उनके साथ खेलने तक, हसीनाओं ने एक मां बनकर बच्चों को संभाला. उन्होंने बच्चों की देख-रेख में कोई कमी नहीं छोड़ी. 

Credit: Credit name

अनीता हसनंदानी और कृष्णा श्रॉफ ने बच्चों को मां बनकर अपने हाथों से खाना खिलाया. उन्हें लाड किया. 

Credit: Credit name

मगर बच्चे संभलाते-संभालते हसीनाएं खुद ही बेहाल होती दिखीं. टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा श्रॉफ बोलीं- मुझे हमेशा से खुद का बच्चा चाहिए था. लेकिन अब मुझे थोड़ा सोचना पड़ेगा. 

Credit: Credit name

बच्चों संग टीवी की हसीनाओं का बॉन्ड फैंस का दिल जीत रहा है. फैंस प्रोमो वीडियो पर मजेदार रिएक्शन दे हे हैं. वैसे आपको कैसा लगा हसीनाओं का देसी अंदाज?

Credit: Credit name