13 साल बड़े BF संग हुआ ब्रेकअप, सदमे में आई एक्ट्रेस, बनना चाहती है संन्यासी?

12 Sept 2024

Credit: Instagram

पवित्रा पुनिया टेलीविजन की पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक हैं. एक्ट्रेस अपनी एक्टिंग के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहती हैं.

पवित्रा पुनिया नहीं करेंगी शादी

एक समय था जब वो एक्टर एजाज खान संग रिलेशनशिप को लेकर हेडलाइंस में रहती थीं.

खबरें ये भी थीं कि दोनों ने सगाई कर ली थी और शादी की तैयारी चल रही थी, लेकिन फिर इस साल दोनों ब्रेकअप करके अलग हो गए.

एजाज से ब्रेकअप के बाद पवित्रा सिंगल हैं और उन्होंने जिंदगीभर शादी ना करने का फैसला किया है. टेली मसाला को दिए इंटरव्यू में उन्होंने इस बात का खुलासा किया है.

वो कहती हैं कि 'आप कभी ये नहीं सुनोगे कि मैंने शादी कर ली है. क्योंकि पिछले साल मैंने अपने पापा को खोया और इस साल मेरा भाई वेटिंलेटर पर है.'

'मैंने अपनी मां को उनके हसबैंड और बेटे के लिए रोता देखा है. मैंने चाहती थी कि जिस तरह मेरी मां अपने पति और बेटे के लिए रो रही है. वैसे मैं पति और बच्चे के लिए रोऊं.'

'मैं भगवान से शादी करूंगी. मैं अपनी जिंदगी उनकी सेवा में निकालूंगी. इसमें कोई बुराई नहीं है.'