टीवी एक्ट्रेस पंखुड़ी अवस्थी रोड़े अपनी 9वें महीने में हैं. डिलीवरी डेट काफी नजदीक है.
पंखुड़ी का नया वीडियो
एक्ट्रेस एक साथ दो बच्चों को जन्म देंगी यानी इन्हें जुड़वां बच्चे होंगे. इस बात को लेकर पंखुड़ी बेहद ही एक्साइटेड हैं.
हाल ही में एक्ट्रेस ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उनके साथ पति गौतम रोड़े भी नजर आए.
पंखुड़ी ने बताया कि उन्हें प्रेग्नेंसी के दौरान जब पता चला कि वह ट्विन्स को जन्म देंगी तो वो बहुत खुश हुई थीं.
इसी के साथ इस वीडियो में प्रेग्नेंसी जर्नी, फूड क्रेविंग्स और बेबीज के नाम को लेकर भी पंखुड़ी ने बताया.
पंखुड़ी को तीसरे ट्रायमेस्टर में आलू, सैंडविच, पूरी और पराठे खाने की क्रेविंग्स हो रही हैं.
बेबी रूम अबतक तैयार नहीं हुए हैं जबकि वह अपनी डिलीवरी डेट के बहुत नजदीक हैं.
पंखुड़ी ने बताया कि उन्होंने कुछ नाम पहले से ही सिलेक्ट किए हुए हैं. बेटा होगा तो क्या नाम रखना है, बेटी होगी तो क्या, उन्होंने डिसाइड किया हुआ है.
गौतम, पंखुड़ी को बहुत ख्याल रख रहे हैं. मान लीजिए कि अब किसी भी समय खुशखबरी मिलने वाली है.