11 AUG 2025
Photo: Instagram @actoractress_01
कई एक्ट्रेसेस ऐसी हैं, जिन्होंने शोबिज की चकाचौंध छोड़ धर्म की राह अपनाई है. उन्हीं में से एक नूपुर अलंकार भी हैं.
Photo: Instagram @actoractress_01
नूपुर अलंकार एक समय पर टीवी का बड़ा चेहरा थीं. उन्होंने कई शोज में अपनी दमदार एक्टिंग से फैंस को इंप्रेस किया है. मगर साल 2022 में उन्होंने ग्लैमर वर्ल्ड से दूरी बनाकर अध्यात्म की राह चुन ली थी.
Photo: Instagram @actoractress_01
नूपुर अलंकार एक संन्यासी बन चुकी हैं. बीते 3 सालों से वो साध्वी बनकर जिंदगी जी रही हैं. अब मुंबई मिरर संग बातचीत में नूपुर अलंकार ने अपनी जिंदगी के इन बदलावों पर बात की.
Photo: Instagram @actoractress_01
नूपुर अलंकार बोलीं- मेरे दिन एक तीर्थ से दूसरे तीर्थ की यात्रा करते हुए, मेडिटेशन और भगवान के साथ कनेक्शन बनाने में गुजरते थे. अगर मैं हर जगह का नाम लेना शुरू कर दूं, तो लिस्ट खत्म ही नहीं होगी. मेरे तीन साल पूरी तरह से ईश्वर को समर्पित थे.
Photo: Instagram @actoractress_01
बता दें कि नूपुर अलंकार ने जब संसारिक मोह-माया त्याग करने का ऐलान किया था, तब कई लोग दंग रह गए थे. लोगों को लगा था कि वो पर्सनल प्रॉब्लम्स से दूर भागने के लिए कुछ समय के लिए ऐसा कर रही हैं.
Photo: Instagram @actoractress_01
इस बारे में बात करते हुए नूपुर बोलीं- हर कोई अपने ही नजरिए से चीजों को देखता है. शायद एक दिन उन्हें एहसास हो जाएगा कि मेरा चुनाव कभी कोई एक 'दौर' नहीं था. मुझे मुंबई की या फिल्म जगत की कोई कमी नहीं खलती.
Photo: Instagram @actoractress_01
'मुझे जितने समय तक काम करना था मैंने किया और जो मिलना था वो मुझे मिल गया. अब जीवन हल्का लगता है, क्योंकि मैं आखिरकार अब वहां हूं, जहां मुझे होना चाहिए था.'
Photo: Instagram @actoractress_01
'पूरी तरह से दुनिया से कटकर मैं सर्फ साधना और ध्यान में लीन रही. मैं ऐसी जगहों पर रही हूं जहां बिजली तक नहीं थी, जहां अपनी बुनियादी जरूरतों के लिए भी मांगना पड़ता था. अहंकार पूरी तरह से टूट गया है. अब मैं वो बांटने लौटी हूं, जो मैंने पाया है.'
Photo: Instagram @actoractress_01
नूपुर से पूछा गया कि साध्वी बनकर वो अपने रोजाना का खर्च कैसे करती हैं? इसपर उन्होंने जवाब दिया- मटैरियल वर्ल्ड से दूर जाने के बाद यह और भी आसान हो गया है. पहले कई सारे बिल्स देने पड़ते थे. लाइफस्टाइल के खर्चे, डाइट की चिंता रहती थी.
Photo: Instagram @actoractress_01
'जब मैं दूर थी, तब मैंने महीने के 10,000 से 12,000 रुपये में गुजारा किया. साल में कुछ बार 'भिक्षाटन' की प्रथा भी निभाती हूं, भिक्षा मांगकर उसे भगवान और अपने गुरु को अर्पित कर देती हूं.'
Photo: Instagram @actoractress_01
'इससे अहंकार टूटता है. मैं सिर्फ चार-पांच जोड़े कपड़े में रही हूं. आश्रम आने वाले लोग भेंट लाते हैं, कभी वो कपड़े भी देते हैं और वही काफी होता है.'
Photo: Instagram @actoractress_01
कठिनाइयों को याद करते हुए नूपुर बोलीं- मैं गुफाओं, जंगलों और ऊंचे पहाड़ों पर भी रही हूं. कभी-कभी बिना हीटर या बिना किसी शेल्टर के दिन गुजारे. मैं कांपने वाली ठंड में रही. मुझे चूहों ने काटा. कठोर तपस्याओं के कारण मेरा शरीर कमजोर हो गया है.
Photo: Instagram @actoractress_01
नूपुर ने कहा कि वो एक सेवक हैं और कुछ कर्तव्यों को पूरा करने के लिए वापस आई हैं. वो अब लोगों को गाइड करने और उन्हें भगवान से जोड़ने आई हैं.
Photo: Instagram @actoractress_01