16 APRIL'24
Credit: Instagram
टीवी एक्ट्रेस निशा रावल तलाकशुदा हैं, उन्होंने बताया कि सिंगल मदर होने के नाते उन्हें कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा है.
हाल ही में एक्ट्रेस चारू असोपा ने बताया था कि तलाक के बाद उन्हें नया घर ढूंढने में कितनी तकलीफ हो रही है, क्योंकि वो सिंगल पेरेंट हैं.
कोई ये जानने पर कि वो सिंगल मदर हैं, किराए पर घर देने को राजी नहीं हो रहा था. इस बात पर निशा ने भी सहमति जताई.
निशा ने टेली चक्कर से बातचीत में कहा- हां मैंने भी ये फेस किया है. पहले तो मैं अपने घर में रहती थी तो ये प्रॉब्लम नहीं हुई थी. लेकिन अब मैं किराए के मकान में रहती हूं.
यहां पर मालिक कोई और होता है. सोसायटी को बहुत प्रॉब्लम होती है. किराएदार रखने से पहले जांच पड़ताल करना अच्छी बात है, लेकिन इसका कई लोग फायदा उठा रहे हैं.
निशा ने आगे कहा- कुछ लोग सिर्फ अपना पावर दिखाने के लिए भूल जाते हैं कि इंसानियत भी कुछ है. भूल जाते हैं कि आप कितना नुकसान कर रहे हैं.
एक भारतीय होने के नाते आप अपनी ही महिलाओं को घर ही नहीं दोगे रहने के लिए तो वो बाकी का सफर कैसे तय करेंगी. ये बहुत शर्मनाक है.
मेरे साथ भी एक महिला ने बुरा बर्ताव किया था. मैं बता नहीं सकती. मेरा बेटा-मां मेरे साथ थे फिर भी उन्हें दिक्कत थी, क्योंकि मैं सिंगल पेरेंट हूं.
निशा ने बताया कि उनके पास सारे डॉक्यूमेंट थे फिर भी सिंगल मदर होने की वजह से उन्हें जिल्लत झेलनी पड़ी, जो कि नहीं होना चाहिए.