टेलीविजन एक्ट्रेस निशा रावल के साथ होली में एक दर्दनाक घटना हुई है. 4 मार्च को वो ग्राउंड पर क्रिकेट खेल रही थीं, तभी उनके साथ बड़ा हादसा हो गया.
मैच खेलते हुए निशा रावल के पैर में चोट आ गई और आनन-फानन में उन्हें हॉस्पिटल पहुंचाया गया.
हॉस्पिटल पहुंचने के बाद एक्ट्रेस को पता चला की उनके पैर की दो हड्डियां टूट चुकी हैं. इसलिए उन्हें सर्जरी की जरुरत है.
निशा रावल ने सोशल मीडिया पर अपना दर्द बयां करते हुए बताया कि वो सर्जरी के लिए पी.डी. हिंदुजा, माहिम अंधेरी हॉस्पिटल में एडमिट हुईं.
एक्ट्रेस को भरोसा था कि यहां उनका इलाज तरीके से किया जाएगा. हुआ भी वैसा ही निशा रावल अब पहले से बेहतर हैं.
निशा रावल ने सोशल मीडिया पोस्ट करते हुए डॉक्टर और स्टाफ मेंबर्स का शुक्रिया भी अदा किया है.
हालांकि, अभी भी वो दर्द में हैं. निशा रावल ने बताया कि हड्डियों के टूटने का दर्द काफी भयंकर था, जो उनके सभी दर्द से परे था.
फिलहाल वो ठीक हो रही हैं, लेकिन उनके चेहरे पर सर्जरी की तकलीफ दिख रही है.
निशा रावल की पोस्ट पढ़ने के बाद फैंस उनके जल्दी ठीक होने की दुआ कर रहे हैं. उम्मीद है कि एक्ट्रेस जल्द ठीक होकर कमबैक करेंगी.