पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस ने दोबारा सुनाई गुड न्यूज, फ्लॉन्ट किया बेबी बंप

13 जून 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

'थलयनाई पूकल' फेम एक्ट्रेस निशा गणेश दूसरी बार मां बनने वाली हैं अपने सोशल मीडिया हैंडल पर उन्होनें ये गुड न्यूज दी. 

सोशल मीडिया पर शेयर की गुड न्यूज

निशा गणेश ने नवंबर 2015 में टीवी एक्टर गणेश वेंकटरमन से शादी की थी, जिससे उनकी एक बेटी है और अब जल्द ही वे दूसरे बच्चे की मां बनने वाली हैं.

पॉपुलर तमिल टीवी एक्ट्रेस निशा गणेश ने बड़े ही स्पेशल अंदाज में फैंस संग दूसरी बार मां बनने की खुशी शेयर की. 

निशा ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें पोस्ट की जिसमे वो अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट कर रही हैं.

फोटोज के साथ निशा ने एक प्यारा सा कैप्शन भी लिखा जिसमें उन्होने बताया कि मातृत्व की सुंदरता खुद में किसी को शामिल करना है.

निशा गणेश ने बिग बॉस तमिल फेम एक्टर गणेश वेंकटरमन से गुपचुप तरीके से सगाई की थी, जिसके बाद 2015 में चेन्नई में दोनों की शादी हुई.

गणेश वेंकटरमन ने हाल ही में अपनी पत्नी के लिए उनके फेवरेट सिंगर एआर रहमान का गाना गाया था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था. 

एक्ट्रेस ने अपना डेब्यू तमिल सीरियलKana Kannum Kalangal Kalloriyin Kadhai से किया था. जिसके बाद वो तमिल टीवी इंडस्ट्री का जाना माना नाम बन गईं.