16 MAR 2025
Credit: Instagram
टीवी एक्ट्रेस निक्की तंबोली इन दिनों सेलिब्रिटी मास्टर शेफ में अपनी कुकिंग का तड़का लगा रही हैं. लेकिन शो पर उनकी डेटिंग लाइफ के भी खूब चर्चे हैं.
निक्की एक्टर अरबाज पटेल को डेट कर रही हैं और लगता है कि वो चुपचाप शादी करने के भी सपने देख रही हैं.
तभी तो निक्की ने अपनी शादी का वेन्यू भी डिसाइड कर लिया है. शो पर उन्होंने अपनी वेडिंग प्लान्स पर भी बात की और बताया कि वो कहां शादी करने के सपने देख रही हैं.
निक्की बोलीं- फिलहाल शादी की कोई प्लानिंग नहीं है. लेकिन मैं स्विटजरलैंड में शादी करना चाहती हूं. ठेचा डिश भर भर के होगा स्विटजरलैंड में.
निक्की ने ये तो नहीं बताया कि वो कब शादी करने वाली हैं लेकिन अरबाज के नाम पर ब्लश करते हुए अपने रिश्ते को मंजूरी जरूर दे दी.
निक्की के वेडिंग प्लान्स सुनकर सभी खुश हो रहे हैं. वहीं फराह खान और शेफ रणवीर ब्रार-विकास खन्ना ने उनकी खिंचाई भी कर दी.
फराह ने निक्की को चिढ़ाते हुए पूछा कि सलमान खान के दो भाई हैं, एक सोहेल खान और दूसरा? निक्की ने शरमाते हुए कहा- अरबाज.
निक्की अरबाज बिग बॉस मराठी सीजन 5 रिएलिटी शो में पहली बार मिले थे. शो को महीनों बीत चुके हैं लेकिन दोनों आज भी साथ हैं.