निया ने सपना के गाने पर किया जबरदस्त डांस
टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार हैं.
निया का डांस और फैशन सेंस हमेशा चर्चा में रहता है.
हाल ही में निया ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह सपना चौधरी के गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं.
निया का ये वीडियो फैंस को खूब पसंद आ रहा है.
इसके अलावा, निया ने अपने इंस्टा पर रेड ड्रेस में कुछ फोटोज शेयर की हैं.
रेड ड्रेस, रेड लिपस्टिक और मैचिंग कैप में निया कहर ढाती नजर आ रही हैं.
रेड ब्रालेट में निया काफी हॉट लग रही हैं.
वीडियो में निया कोक पीते हुए डांस करती दिख रही हैं.
हाल ही में रिलीज हुआ निया का म्यूजिक वीडियो 'दो घूंट' काफी सुर्खियों में रहा है.
Pic Credit: niasharma90निया की अदाएं फैंस को खूब पसंद आती हैं.
Pic Credit: niasharma90