12th December 2021 By: Meenakshi Tyagi

अवॉर्ड शो में न्यूड क्यों घूमती हो? निया से सवाल

बहुत कम ऐसी एक्ट्रेसेस हैं जो अपने फैशन में एक्सपेरिमेंट करती हैं. इनमें से एक हैं निया शर्मा.

Pic Credit: niasharma90 

निया शर्मा अक्सर सोशल मीडिया पर अपने आउटफिट्स के कारण चर्चा में रहती हैं. 

Pic Credit: niasharma90 

हाल ही में निया ने बताया कि केवल आम लोग ही नहीं, बल्कि उनके दोस्त भी उन्हें कई बार फैशन को लेकर ट्रोल करते थे. 

Pic Credit: niasharma90 

निया शर्मा ने इंटरव्यू में बताया कि एक बार उनके दोस्तों ने उन्हें अवॉर्ड फंक्शन के आउटफिट को लेकर ट्रोल किया था.

Pic Credit: niasharma90 

यहां तक कि उनकी लिपस्टिक के रंग का भी मजाक उड़ाया था. निया के एक्स-बॉयफ्रेंड को उनकी सोशल मीडिया इमेज से परेशानी थी. 

Pic Credit: niasharma90 

निया शर्मा ने कहा, "मुझे कहा गया कि तुम ये अजीब लिपस्टिक क्यों इस्तेमाल करती हो? यह अच्छी नहीं लगती. तुम टीवी का जाना-माना चेहरा हो.

Pic Credit: niasharma90 

इसके बाद मुझे कहा गया कि तुम अवॉर्ड फंक्शन्स में नेकेड क्यों वॉक करती हो? नेकेड तो मैंने इंग्लिश में बोल दिया, मुझे तो हिंदी में बोला गया था, वह भी मेरे दोस्तों द्वारा."

Pic Credit: niasharma90 

निया शर्मा का एक्स-बॉफ्रेंड भी उन्हें कई बार ट्रोल करता था. इसपर बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि कई लोगों को मेरी सोशल मीडिया इमेज से परेशानी थी.

Pic Credit: niasharma90 

मुझे समझ नहीं आता था कि आखिर कैसे यह पर्सनल इक्वेशन को खराब करती है. सोशल मीडिया तो सोशल मीडिया होता है, उसको वहीं रहने दो न यार.

Pic Credit: niasharma90 

निया शर्मा को किसी परिचय की जरूरत नहीं. टीवी इंडस्ट्री में इन्होंने अपनी खास जगह बनाई है. 

Pic Credit: niasharma90 

सालों के अपने करियर में निया शर्मा काफी सक्सेसफुल रही हैं. निया शर्मा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. 

Pic Credit: niasharma90 

कुछ समय पहले निया शर्मा को रवि दुबे संग 'जमाई राजा 2.0' में देखा गया था. इसके अलावा यह कई म्यूजिक वीडियोज का हिस्सा बनती नजर आई हैं. 

Pic Credit: niasharma90 
मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More