टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा अपने फैशन सेंस के चलते सुर्खियां बटोरती हैं. इन दिनों वह गोवा में वेकेशन एन्जॉय कर रही हैं.
एक्ट्रेस ने हाल ही में अपनी फोटोज शेयर की हैं, जिनमें वे पेस्टल पिंक कलर की बिकिनी पहने नजर आ रही हैं.
समंदर किनारे निया रिलैक्स करती दिख रही हैं. फोटोज के साथ निया ने कैप्शन में लिखा, "मैं नुकसान पहुंचाने वालों में से हूं."
इससे पहले निया अपने बोल्ड लुक को लेकर कई बार ट्रोल हो चुकी हैं.
निया ने बैकलेस सिल्वर ड्रेस में कुछ फोटोज शेयर कीं, जिन्हें देखने के बाद यूजर्स उन्हें ट्रोल करने लगे.
निया शर्मा ने स्मोकी आई मेकअप किया हुआ था और बालों को बांधा हुआ था. वह अपने बेडरूम में बैठी थीं.
न्यूड मेकअप के साथ निया कैमरे में पोज देती नजर आईं. यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया.
एक यूजर ने लिखा, "मैं नहीं जानती कि आखिर मैं इन्हें कब डीसेंट कपड़ों में देख पाऊंगी."
एक और यूजर ने लिखा, "इतना पैसे वाला होने से क्या फायदा जो कपड़े भी पूरे अफॉर्ड न कर सकें." एक यूजर ने लिखा, "तू कपड़े ही क्यों पहनती है?''
निया शर्मा कई बार इन यूजर्स को मुंहतोड़ जवाब दे चुकी हैं. निया ने कहा था कि मोस्टली उनके कपड़ों के बारे में कभी कुछ अच्छा बोला नहीं गया है.
निया शर्मा टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस हैं. निया ने कई बड़े शोज में काम किया है. सीरियल 'एक हजारों में मेरी बहना है' से निया ने टीवी पर डेब्यू किया था.
निया अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बेहद एक्टिव हैं. वह अपने फोटोज, वीडियोज शेयर करती रहती हैं.