Source: Instagram
23 Feb 2023
एक्ट्रेस का ब्रालेस लुक! रिवीलिंग टॉप में ढाया कहर, तस्वीरें देख फैंस घायल
निया के बोल्ड लुक पर फैंस फिदा
निया शर्मा टीवी की टॉप एक्ट्रेस में शुमार हैं. निया अपने बोल्ड फैशन सेंस के लिए जानी जाती हैं.
निया शर्मा ने अब बेहद सिजलिंग लुक में अपनी तस्वीरें शेयर की हैं. निया का लुक देख फैंस की धड़कनें तेज हो गई हैं.
निया शर्मा नई तस्वीरों में व्हाइट स्ट्रैप्लेस क्रॉप टॉप में दिखाई दे रही हैं.
डीप नेक रिवीलिंग टॉप को निया शर्मा ने व्हाइट ट्राउजर संग टीम अप किया है.
गले में ट्रेंडी नेकपीस, ग्लॉसी मेकअप और ओपन हेयर में निया शर्मा का कातिलाना अंदाज देखने लायक है.
निया के लुक को देखकर लग रहा है कि वो ब्रालेस हैं. सिजलिंग आउटफिट में उन्होंने किलर पोज दिए हैं.
निया शर्मा के फैंस उनके बोल्ड अवतार पर दिल हार रहे हैं. लेकिन कई लोग एक्ट्रेस को ट्रोल भी कर रहे हैं.
निया शर्मा की इन तस्वीरों ने इंटरनेट का पारा सुपर हाई कर दिया है. आपको कैसी लगीं निया?
Video Credit: Instant Bollywood