'जमाई राजा' और 'खतरों के खिलाड़ी 8' का हिस्सा रह चुकीं निया शर्मा को आज किसी परिचय की जरुरत नहीं है.
बेहतरीन एक्टिंग के साथ-साथ निया शर्मा अपने ग्लैमरस लुक और बेबाकी के लिए जानी जाती हैं.
कुछ समय पहले निया ने इंटरव्यू में कहा था, मैं खुद की मर्जी से ब्रेक पर नहीं हूं. मेरे पास काम नहीं है. मैं अभी भी एक भिखारी हूं, जिसे काम चाहिए.
एक्ट्रेस का ये इंटरव्यू हर ओर खूब वायरल हुआ था. बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने उन्हें मिले टैग और काम को लेकर बात की.
निया कहती हैं, उस इंटरव्यू के बाद इंडस्ट्री में मुझे भिखारी के रूप में लेबल कर दिया गया. पर मैंने कभी काम के लिए भीख नहीं मांगी, ना ही मांगूंगी.
एक्ट्रेस से जब पूछा गया कि क्या अफवाहों ने उन्हें काम दिलाने में मदद की है, तो वो कहती हैं, ईमानदारी से कहूं तो नहीं.
कभी-कभी कोई इंटरव्यू ऐसा हो जाता है, जो चलता है, उसके व्यूज मिलियन में जाते हैं. जैसे मेरे भिखारी शब्द से उस इंटरव्यू को लाखों व्यूज मिल गए थे.
वहीं कुछ इंटरव्यू ऐसे होते हैं, जो देखे नहीं जाते, उनके बारे में कोई बात नहीं होती है. एक्ट्रेस का कहना है कि वो काम के लिए भीख नहीं मांग रहीं. बस अच्छे काम की तलाश में हैं.
पिछले साल निया को डांस रियलिटी शो 'झलक दिखला जा 10' में देखा गया था. फिनाले के करीब पहुंचकर वो विनर नहीं बन पाई थीं.