सनी की बहन बनकर शुरू किया करियर, 24 सालों में बदला लुक, कौन है ये हसीना?

27 जून 2023

फोटो सोर्स: येोगेन शाह

बॉलीवुड एक्टर सनी देओल की रियल सिस्टर्स से तो हम आपको पहले ही मिला चुके हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि सनी की 'ऑनस्क्रीन बहन' अब टीवी एक्ट्रेस बन चुकी हैं. 

सनी की 'ऑनस्क्रीन बहन' से मिले आप?

हम बात कर रहे हैं टीवी एक्ट्रेस नेहा पेंडसे की. नेहा पेंडसे ने साल 1999 में आई फिल्म 'प्यार कोई खेल नहीं' में सनी देओल की छोटी बहन गुड्डी का किरदार प्ले किया था.

सनी देओल की मासूम बहन गुड्डी बनकर फैंस के दिल जीतने वाली नेहा पेंडसे का लुक 24 सालों में बिल्कुल बदल गया है.

एक्ट्रेस अब काफी ग्लैमरस हो गई हैं. नेहा पेंडसे की खूबसूरती और दिलकश अंदाज पर फैंस फिदा रहते हैं.

बता दें कि नेहा  दाग: द फायर, देवदास, तुमसे अच्छा कौन है और दीवाने जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं.

फिल्मों के अलावा नेहा ने कई टीवी शोज में शानदार काम करके फैंस को अपना दीवाना बनाया है.

नेहा ने कैप्टन हाउस, भाग्यलक्ष्मी, हसरतें, मे आई कम इन मैडम जैसे शोज किए हैं.

नेहा सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 12 में भी दिखाई दे चुकी हैं. हालांकि, शो में वो ज्यादा टिक नहीं पाई थीं.

एक्ट्रेस को आखिरी बार 'भाबीजी घर पर हैं' में देखा गया था, जिसमें उन्होंने अनीता भाभी बनकर फैंस का दिल जीत लिया था.