7 JAN
Credit: Instagram
एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी का परिवार इस समय चर्चा में बना हुआ है. हंसिका की भाभी और मशहूर टीवी एक्ट्रेस मुस्कान नैन्सी जेम्स ने उनके पूरे परिवार पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
दरअसल, मुस्कान नैन्सी जेम्स ने साल 2020 में एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी के भाई प्रशांत मोटवानी से शादी रचाई थी.
लेकिन 5 साल बाद दोनों के बीच काफी दूरियां बढ़ गई हैं. मुस्कान ने पति प्रशांत, सास ज्योति मोटवानी और ननद हंसिका के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.
एक्ट्रेस मुस्कान नैन्सी ने खुद इस बात को कंफर्म किया है. ईटाइम्स संग बातचीत में मुस्कान ने कहा कि उन्होंने पति प्रशांत और उनकी फैमिली के खिलाफ FIR फाइल की है.
मुस्कान बोलीं- मैंने अब कानून की मदद ली है. इस वक्त मैं इस बारे में और ज्यादा नहीं बता सकती हूं.
रिपोर्ट्स की मानें तो एक्ट्रेस मुस्कान ने ससुरालवालों पर घरेलू हिंसा करने का आरोप लगाया है. उनका ये भी कहना है कि ससुरालवाले उनसे महंगे गिफ्ट्स और पैसों की मांग करते थे, जिसकी वजह से वो तनाव में रहती थीं.
ये भी बताया जा रहा है कि मुस्कान शादी के दो साल बाद यानी 2022 में ही पति से अलग रहने लगी थीं.
मुस्कान नैन्सी जेम्स की बात करें तो वो खुद भी एक फेमस टीवी एक्ट्रेस हैं. उन्होंने टीवी सीरियल 'थोड़ी खुशी थोड़े गम' से एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. इसके अलावा वो माता की चौकी, भारत का वीर पुत्र - महाराणा प्रताप में दिख चुकी हैं.