1 May 2023 फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

रियल लाइफ में महारानी है ये टीवी एक्ट्रेस, शादी के बाद इतना बदल गई

महारानी है ये एक्ट्रेस


टेलीविजन सीरियल्स में एक्ट्रेसेस को अक्सर रानी-महारानी वाले कैरेक्टर्स में देखा जाता है. पर आज आपको उस एक्ट्रेस के बारे में बताते हैं, जो रियल लाइफ में महारानी है.

हम बात कर रहे हैं 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' सीरियल फेम मोहिना कुमारी की, जिन्होंने शो में कीर्ति नक्ष सिंहानिया का रोल अदा किया था. 

मोहिना मध्य प्रदेश के रीवा के महाराज पुष्पराज सिंह जूदेव की बेटी हैं, जिनकी शादी 14 अक्टूबर, 2019 में हरिद्वार के रहने वाले सुयश रावत से हुई थी. 

एक्ट्रेस के पति सुयश उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री और आध्यात्मिक गुरु सतपाल महाराज के बेटे हैं. शादी के दो साल बाद रीवा की राजकुमारी मां बनीं और उन्होंने बेटे को अयांश को जन्म दिया. 

मोहिना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अपनी शाही लाइफ की झलक फैंस के साथ शेयर करती हैं. 

असल जिंदगी में राजकुमारी कैसे रहती हैं, इसका अंदाजा उनकी सोशल मीडिया पोस्ट से लगाया जा सकता है. 

मोहिना को एक्टिंग के अलावा डांस का भी काफी शौक है. उन्होंने डांस रियलिटी शो डांस इंडिया डांस सीजन 3 में भी हिस्सा लिया था. जब जजेज को पता चला कि वो राजकुमारी हैं, तो सब हैरान रह गए थे. 

शादी के बाद मोहना काफी बदल चुकी हैं. पहले से उनका वजन बढ़ गया है. अब वो अक्सर साड़ी और घाघरा चोली में नजर आती हैं. 

हालांकि, डांस के प्रति उनका लगाव अब भी कम नहीं हुआ है. वो इंस्टाग्राम पर हमेशा ही डांस वीडियो शेयर करती हुई दिखती हैं.