मुश्किलों बाद IVF से जन्मी थी बच्ची, एक्ट्रेस को हुआ मां बनने का एहसास, याद कर हुईं इमोशनल

12 MAY 2024

Credit: Instagram

टीवी एक्ट्रेस माही विज ने सालों बाद IVF तकनीक से बेटी तारा को 2019 में जन्म दिया था. आज मदर्स डे के दिन उन्होंने उस पल को याद किया. 

माही को याद आए वो दिन

माही ने लिखा- तारा, आज मदर्स डे पर, और मैं उस पहली याद को याद करती हूं जब मैंने पहली बार तुम्हें गोद में लिया था.

जिस दिन मुझे पहली बार एक महिला, एक मां की तरह महसूस हुआ था. तुम एक ब्लेस्ड बेबी हो, मेरी बच्ची, तुम हर जगह प्यार फैला रही हो.

और जैसे-जैसे तुम आगे बढ़ती हो, मुझे ठीक करती जाती हो, इस तरह से मुझे ठीक करती हो जिसे मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकती. तुम जादू हो.

तुम्हारे NICU के दिनों में मुझे पता था कि मेरी बेटी बहादुर और स्पेशल है. आज जब मैं उस दिन को याद करती हूं, तो याद आता है तुम्हारे चारों ओर ट्यूब लगी हुई थी.

और मेरी आंखों से आंसू बह निकले, लेकिन मैंने खुद को रोने से रोक लिया. मैंने खुद से कहा कि मैं तुम्हें पाकर धन्य हूं और मैं हर दिन इस आशीर्वाद का जश्न मनाऊंगी.

माही इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में बता चुकी हैं कि तारा एक प्रीमैच्यौर बेबी हैं और उसका जन्म IVF तकनीक से हुआ था. मुश्किल से उसकी जान बची थी.

वो एक महीने तक तारा को गोद में नहीं ले पाई थीं. वो वेंटिलेटर पर रही थी. हालांकि तारा के साथ की जुड़वा बच्ची ने पैदा होते ही दम तोड़ दिया था.

माही विज और जय भानुशाली को ये खुशी कई सालों बाद हासिल हुई थी. एक्ट्रेस ने बताया था कि तारा उनकी आखिरी कोशिश थी, जो कपल को शादी के 9 साल बाद मिली.