3 साल की बेटी का मेकअप करने पर ट्रोल हुई एक्ट्रेस, बोलीं- मां हमेशा...

29 जून 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

टीवी एक्ट्रेस माही विज आजकल स्क्रीन पर तो नहीं, पर हां सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव नजर आती हैं. 

माही ने दिया जवाब

अक्सर ही माही ट्रोल्स के निशाने पर रहती हैं. अपनी 3 साल के बेटी को अपने कई वीडियोज में फीचर करती दिखती हैं.

अब वीडियोज में माही, बेटी तारा को दिखा रही हैं तो बिना मेकअप के तो वह उन्हें स्क्रीन पर लेकर नहीं आएंगी. 

बस इसी बात को लेकर माही ट्रोल्स के निशाने पर आजकल आई हुई हैं. लोगों का कहना है कि तारा इतनी छोटी हैं, फिर भी उनका मेकअप किया जाता है. 

माही ने इसपर ट्रोल्स को जवाब देते हुए कहा- जो मेकअप मैं करती हूं वो नॉन-टॉक्सिक होता है जो बेबी स्किन के लिए बना होता है. 

"वैसे भी एक मां अपने बच्चे के लिए सबकुछ बेस्ट ही चाहती है. इसलिए आप लोग दखल न दें."

"पहले होता था, जब बच्चों के मेकअप की चीजें नहीं आती थीं. पर अब समय बदल चुका है."

"मेरे बच्चे और मुझे अकेला छोड़ दें. हमें अपनी लाइफ जीने दें. मेरी बेटी अपनी लाइफ अपनी तरह से जीना प्रिफर करती है."

"आप लोग जितने भी कॉमेंट्स कर रहे हैं, वह मुझे बहुत फिजूल के लग रहे हैं."