16 May 2024
Credit: Instagram
मुंबई आने वाले हर हीरो-हीरोइन को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. कई बार सपनों के शहर में ऐसी चीजें भी होती हैं, जो उन्होंने शायद ही कभी सोची थीं.
टीवी एक्ट्रेस माही विज ने भी ऐसा ही किस्सा शेयर किया है. Telly Masala को दिये इंटरव्यू में उन्होंने बताया- जब मैं दिल्ली से मुंबई एक्ट्रेस बनने आई थी, तो कई जगह ऑडिशन के लिये जाती रहती थी.
'मैं पहले ऑडिशन के लिये गई थी. जब मैं वहां बैठी थी, तो बहुत सारी लड़कियां बैठी थीं. तो मैंने कहा चलो दे देते हैं. कर लेते हैं. जब मैंने ऑडिशन दिया, तो अगले दिन उनका कॉल आ गया.'
उन्होंने कहा कि 'ऐसे-ऐसे करना है. मैं चली गई, मैंने सोचा नहीं कि क्या होगा कैसे होगा. उस वक्त बच्चे थे, तो पता नहीं चलता था कि क्या हो रहा है.'
'तब सोशल मीडिया नहीं होता था, तो कहीं फोटो नहीं डालनी होती थी. सेट पर जाते थे. वहीं शूट कर लेते थे, सोते थे और फिर घर आ जाते थे. उस वक्त कॉन्फिडेंस रहता था.'
'एक बार मुझे कॉल आई कि मैं कॉर्डिनेटर हूं. आपसे मिलना चाहता हूं. मैं अपनी बहन के साथ उस शख्स से मिलने पहुंची. वो हमें एलब्म में फोटोज दिखा रहा है. इसके बाद रेट कार्ड दिखा रहा है.'
'मैंने उससे पूछा कि रेट कार्ड मतलब जो आप शूट करोगे उसका, तो कहता नहीं कि ये जो आप शिप पर जाओ, या कहीं और जाओगे. मैं तब भी नहीं समझी कहा कि परफॉर्मेंस के लिये?'
'तो उसने मुझे और फोटोज दिखानी शुरू की. मैं और मेरी बहन समझ गये कि क्या हो रहा है. मेरी बहन ने उसके पीछे से बाल पकड़े.'
'फिर वो गाड़ी लेकर भाग गया. हम उस वक्त बच्चे थे, तो सारी चीजों को हंसी में टाल देते थे.' माही कहती हैं कि इंडस्ट्री में लगभग हर कोई इस तरह की चीजें झेलता है. कोई बता देता है, तो कोई छिपा लेता है.
माही विज को टीवी पर 'कैसी लागी लगन', 'बालिका वधू' और 'ससुराल सिमर का' जैसे शोज के लिये जाना जाता है. इसके अलावा उन्होंने कुछ साउथ मूवीज में भी किया है.