30th November 2021

ब्लू मोनोकिनी में मधुरिमा तुली का ग्लैमरस लुक 

Pic Credit: madhurimatuli instagram

टीवी एक्ट्रेस मधुरिमा तुली प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहती हैं. 

Pic Credit: madhurimatuli instagram

टीवी एक्ट्रेस के तौर पर मधुरिमा की खास पहचान है कि वह अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए अपने फैंस संग कनेक्टेड रहती हैं. 

Pic Credit: madhurimatuli instagram

मधुरिमा ने अब इंस्टाग्राम पर अपनी सुपर गॉर्जियस तस्वीरें शेयर की हैं. मधुरिमा की ये तस्वीरें गोवा की हैं. 

Pic Credit: madhurimatuli instagram

मधुरिमा ब्लू कलर की मोनोकनी में नजर आ रही हैं, जिसपर व्हाइट डॉटेड प्रिंट है. फोटो में वह खड़े होकर पोज देती दिखती हैं. 

Pic Credit: madhurimatuli instagram

जबकि दूसरी तस्वीर में वह पूल में पैर डाले हुए सुहाने मौसम को एन्जॉय करते हुए दिखाई दे रही हैं. मधुरिमा खुले बाल और न्यूड मेकअप में हैं. 

Pic Credit: madhurimatuli instagram

मधुरिमा बिग बॉस 13 में नजर आई थीं. इस शो के जरिए मधुरिमा ने काफी लाइफलाइट बटोरी थी.

Pic Credit: madhurimatuli instagram

बिग बॉस में एक्स बॉयफ्रेंड विशाल आदित्य सिंह को फ्राई पैन से पीटने पर उन्हें बीच शो से बाहर किया गया था. 

Pic Credit: madhurimatuli instagram

विशाल और मधुरिमा की मुलाकात चंद्रकांता शो के सेट पर हुई थी, जिसके बाद दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं. कुछ समय में ही दोनों अलग भी हो गए.

Pic Credit: madhurimatuli instagram

करियर की बात करें तो मधुरिमा टीवी सीरियल कस्तूरी, झांसी की रानी, कुमकुम भाग्य और चंद्रकांता जैसे शोज में काम कर चुकी हैं. 

Pic Credit: madhurimatuli instagram

इन सीरियल्स से उन्हें टीवी एक्ट्रेस के तौर पर खास पहचान मिली है. मधुरिमा कई फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं.

Pic Credit: madhurimatuli instagram
मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More