टीवी एक्ट्रेस कृष्णा मुखर्जी अपने पति चिराग बाटलीवाला पर प्यार लुटाने में कोई कमी नहीं करती हैं. अब उन्होंने एक बार फिर पति संग रोमांटिक वीडियो शेयर किया है.
एक्ट्रेस का पति संग Liplock
कृष्णा के पति चिराग एक नेवी ऑफिसर हैं. ऐसे में अब एक्ट्रेस उन्हें मिस कर रही हैं. उनके शेयर किए वीडियो में कपल को Kiss करते देखा जा सकता है.
वीडियो में दोनों किसी बीच पर हैं. रोमांटिक सेटअप के बीच वो एक दूसरे को Kiss करते हैं और फिर एक्ट्रेस डेकोरेशन की तारीफ करती हैं.
दोनों साथ में मुस्कुराते और डांस करते भी नजर आ रहे हैं. एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, 'मिस यू चिक्की.' दोनों का ये अंदाज फैंस को भी पसंद आ रहा है.
फैंस दोनों की जोड़ी पर दिल हार बैठे हैं. कोई उन्हें 'क्यूटी' बता रहा है तो कोई उनकी जोड़ी को दुआएं दे रहा है. कुछ यूजर्स ने लिखा, 'नजर ना लगे'.
कृष्णा मुखर्जी की शादी चिराग बाटलीवाला से 13 मार्च 2023 को गोवा में हुई थी. इस शादी में कपल ने खूब मस्ती की. दोनों की तस्वीरें वायरल हुई थीं.
दोनों के प्रपोजल से लेकर हनीमून तक के चर्चे हुए थे. उन्हें रोमांटिक होते, Liplock करते और एक दूसरे की बाहों में बाहें डाले इस दौरान देखा गया.
कृष्णा को सीरियल 'नागिन 3' और 'ये हैं मोहब्बतें' के लिए जाना जाता है. इन दिनों वो 'कुछ तो है: नागिन एक नए रंग में' और 'शुभ शगुन' नाम के शोज में नजर आ रही हैं.
टीवी शोज के साथ-साथ कृष्णा मुखर्जी, पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा के म्यूजिक वीडियो 'ब्लैक' में भी काम कर चुकी हैं.