Source: Instagram 22 Feb 2023

39 साल की एक्ट्रेस को देर से शादी करने का पछतावा! इंटीमेट सीन पर क्या कहता है पति?

देर से शादी करने पर क्या बोलीं करिश्मा?

टीवी एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना ने एक साल पहले 38 साल की उम्र में बॉयफ्रेंड वरुण बंगेरा से शादी रचाई थी.

करिश्मा तन्ना अब 39 साल की हो चुकी हैं और पति संग हैप्पी मैरिड लाइफ जी रही हैं.

क्या करिश्मा को देर से शादी करने का पछतावा है? एक्ट्रेस ने कहा- मैं खुश हूं कि मैंने देर से शादी की है. अब हम दोनों ज्यादा मैच्योर हैं. 

'हम अप्स एंड डाउन को ज्यादा अच्छे तरीके से हैंडल कर पाते हैं. वरुण और मेरे बीच अगर कोई प्रॉब्लम होती है तो हमें पता होता है उसे कैसे हैंडल करना है.'

करिश्मा ने कहा- वरुण काफी सपोर्टिव हैं. मैं कभी ये नहीं सोचती कि मेरे इंटीमेट सीन करने से वरुण को प्रॉब्लम होगी या नहीं, क्योंकि मैंने हमेशा एक लाइन ड्रॉ की है.

करिश्मा वरुण से एक पार्टी में मिली थीं. न्यू ईयर पार्टी में डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने दोनों को इंट्रोड्यूस कराया था, जिसके बाद दोनों की दोस्ती हुई और फिर प्यार.

Video Credit: Instant Bollywood

एक दूसरे को डेट करने के बाद करिश्मा तन्ना ने 38 साल की उम्र में वरुण संग सात फेरे लिए थे.

Video Credit: Instant Bollywood

करिश्मा तन्ना टीवी की मशहूर एक्ट्रेसेस में से एक हैं. उन्होंने कई फिल्मों में भी काम किया है.

Video Credit: Instant Bollywood