लग्जरी लाइफ से दूर खेत में काम कर रही 29 साल की एक्ट्रेस, छोड़ी एक्टिंग?

26 जुलाई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

एक्ट्रेस कनिका मान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसकी वजह से ये कयास लगाए जा रहे हैं कि उन्होंने एक्टिंग छोड़ दी है. 

खेत में काम कर रही कनिका

कनिका अपनी लग्जरी लाइफ से दूर एक खेत में काम करते हुए दिखाई दे रही हैं. उनका ये नॉन ग्लैमरस लुक देखकर फैंस हैरान हैं. 

कनिका ने एक वीडियो शेयर की है जहां वो खेतों में काम करतीं, पौधे लगातीं और मचान पर जाकर मौसम का मजा लेती दिख रही हैं. उन्होंने प्रिंटेड सूट सलवार पहना हुआ है.

कनिका ने इस वीडियो के साथ एक कैप्शन भी लिखा, "आने वाला कल हरा-भरा रहे इसलिए पेड़ लगा रही हूं. आइए हम अपनी धरती की हरियाली को बचाएं."

फैंस तो उनके इस अंदाज पर फैंस मर मिटे हैं, लेकिन आपको बता दें कि कनिका असलियत में एक्टिंग छोड़कर खेतों में काम नहीं कर रही हैं. बल्कि ये वीडियो उनके नए गाने 'Geet lagdai' के सेट का है. उनके साथ फेमस सिंगर काका भी हैं.

इस सॉन्ग में कनिका एकदम देसी अवतार में नजर आ रही हैं. फैंस को उनका ये लुक काफी पसंद आ रहा है. 

वहीं कनिका और सिंगर काका पहली बार साथ में काम कर रहे हैं. फैंस को इनकी केमिस्ट्री भी काफी अच्छी लग रही है. सॉन्ग में सोशल मेसैज देने के साथ दोनों का रोमांटिक एंगल भी दिखाया गया है. 

कनिका और रविंदर का ये सॉन्ग धरती की हरियाली को बचाने का संदेश दे रहा है. इसके जरिए वो लोगों को पेड़ लगाने और प्रकृति से प्यार करने का मेसैज दे रहे हैं. 

वर्कफ्रंट की बात करें तो, कनिका को आखिरी बार वेब सीरीज 'रूहानियत' में देखा गया था. इसके अलावा वो कुछ समय पहले एक्टर रोहन मेहरा के साथ वीडियो सॉन्ग 'गुजरता है' में नजर आई थीं.