प्यार में धर्म बनी दीवार? अली संग रिश्ते पर जैस्मिन ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- समाज...

18 July 2025

PHOTO: Instagram @jasminbhasin2806

अली गोनी और जैस्मिन भसीन टेलीविजन के पॉपुलर कपल हैं. दोनों की जोड़ी को फैन्स खूब पसंद करते हैं.

अली संग रिश्ते पर बोलीं जैस्मिन

PHOTO: Instagram @jasminbhasin2806

हालांकि, कई बार दोनों से इनके धर्म को लेकर सवाल भी किया जाता है, जिस पर जैस्मिन ने चुप्पी तोड़ी है.

PHOTO: Instagram @jasminbhasin2806

हिंदी रश को दिए इंटरव्यू में जैस्मिन ने अली संग रिश्ते पर बात करते हुए कहा कि 'मैं अपनी जिंदगी के फैसले खुद लेती हूं.'

PHOTO: Instagram @jasminbhasin2806

'मैंने कभी अपनी जिंदगी में बाहरी दबाव या समाज का फर्क नहीं पड़ने दिया. मैं रिश्तों की अहमियत पर जोर देती हूं. ना की बाकि चीजों पर.'

PHOTO: Instagram @jasminbhasin2806

'बड़ों ने ये भी कहा कि ऐसे मामलों में सीमाएं निर्धारित करना आपसी सम्मान और समझ बनाए रखने के लिए जरूरी है.'

PHOTO: Instagram @jasminbhasin2806

अली और जैस्मिन कई सालों से रिलेशनशिप में हैं. कुछ दिन पहले ही दोनों ने लिवइन में रहने का फैसला किया और अपना आशियाना बनाया.

PHOTO: Instagram @jasminbhasin2806

फैन्स को अब बस इनकी शादी का इंतजार है. उम्मीद है कि जल्द ही दोनों शादीशुदा जिंदगी एंजॉय करेंगे. 

PHOTO: Instagram @jasminbhasin2806