25 Aug 2024
Credit: Instagram
जन्नत जुबैर टेलीविजन की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं. वो अच्छी एक्ट्रेस होने के साथ-साथ सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर भी हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 50 मिलियन फॉलोअर्स हैं.
इन दिनों जन्नत कलर्स टीवी के पॉपुलर शो 'लाफ्टर शेफ' में नजर आ रही हैं. शो में उन्हें खूब पसंद भी किया जा रहा है.
हाल ही में भारती ने अपने यूट्यूब चैनल पर नया व्लॉग शेयर किया, जिसमें वो जन्नत की शादी के बारे में बात करती दिखीं.
भारती कहती हैं कि 'बिटिया की शादी हो रही है, किससे वो बहुत जल्दी बताएंगे.' इस पर जन्नत कहती हैं कि 'क्या है दीदी.'
भारती कहती हैं कि 'व्यूज आते हैं.' जन्नत कहती हैं कि 'दीदी के व्यूज के लिए ये झूठ भी सही.' फिर भारती हैं कि 'हां, बहुत जल्द शादी हो रही है.'
'अगले हफ्ते में हम आपको इनके पति से मिलवाएंगे यहां पर. व्यूज और ओर सॉरी न्यूज.'
भारती और जन्नत की ये मस्तीभरी बातचीत देखकर इनके फैन्स हंस-हंस कर लोटपोट हो गए हैं.