16 May 2024
Credit: Social Media
हिना खान टीवी इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं. एक्ट्रेस ने शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी.
हिना कई फिल्मों और सीरीज में भी नजर आ चुकी हैं. अपने काम को लेकर एक्ट्रेस काफी ज्यादा पैशनेट रहती हैं.
लेकिन एक्ट्रेस का कहना है कि पीरियड्स के शुरुआती दो दिनों तक एक्ट्रेस के पास शूटिंग न करने का ऑप्शन होना चाहिए. खासकर जब कोई भागने वाला सीन हो.
हिना खान ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर करके पीरियड्स के दो दिनों तक शूटिंग ना करने पर जोर दिया है.
एक्ट्रेस ने लिखा- काश...मेरे पास पीरियड्स के पहले 2 दिन तक शूट ना करने का ऑप्शन होता, बढ़ा-चढ़ाकर नहीं कह रही हूं.
40 डिग्री गर्मी में दर्दनाक पीरियड क्रैम्प में आउटडोर लोकेशन पर शूट करने के बारे में इमेजिन करके देखिए.
मूड स्विंग्स होते हैं...डिहाइड्रेशन होता है, गर्मी से रैशेज हो जाते हैं. डिस्कंफर्ट होता है. ब्लड प्रेशर लो हो जाता है.
धूप में ऐसे सीक्वेंस शूट करना जिसमें बहुत ज्यादा भागने की जरूरत पड़ती है, ये पागल कर देने वाला है. हिना ने आगे #ActorsLife भी लिखा है.
हिना खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो हाल ही में एक्ट्रेस पंजाबी फिल्म 'शिंदा शिंदा नो पापा' में दिखी थीं. फिल्म में हिना खान के अपोजिट गिप्पी ग्रेवाल नजर आए थे.
हिना खान अब जल्द ही कॉमेडी ड्रामा वेब सीरीज 'नामाकूल' में नजर आने वाली हैं.