शेर की पूंछ पकड़ी-जंगल में बेखौफ घूम रही एक्ट्रेस, यूजर्स बोले- जिंदगी से प्यार नहीं क्या?

15 DEC 2023

Credit: Instagram

टीवी एक्ट्रेस हिना खान इन दिनों मॉरिशियस की सैर पर हैं. वहां उनका बेहद ही बेखौफ अंदाज देखने को मिल रहा है. 

हिना का डेयरिंग अंदाज

एक्ट्रेस जंगल में जानवरों संग खुलेआम घूम रही हैं. सेल्फी ले रही हैं, सफारी राइड कर रही हैं. 

हिना ने एक वीडियो पोस्ट किया है, जहां वो शेर की पूंछ पकड़ कर चलती दिखीं, साथ में खड़े होकर फोटो तक खिंचाई. 

कछुए के साथ चलती, जेबरा की सामने से फोटो लेतीं, मोर को दाना खिलातीं तो वहीं जेबरा को पुचकारती दिखीं. 

वीडियो पोस्ट कर हिना ने लिखा- हर शेप और साइज के जानवरों संग वक्त बिताने से ज्यादा मस्तीभरा कुछ नहीं है. ये एक थेरेपी जैसा है. बहुत खूबसूरत.

हम सब अपने बचपन में बहुत से चिड़ियाघर में गए होंगे. लेकिन यकीन मानिए ऐसा कुछ एक्सपीरियंस नहीं किया होगा. क्वाड बाइक पर उनके घर में घूमना बेहद दिलचस्प है.  

आप उन्हें छू सकते हैं, उनके साथ खेल सकते हैं, प्यार कर सकते हैं. ये सब बहुत खूबसूरत हैं और बहुत फ्रेंडली हैं. मेरे लिए ये बेहद यादगार मोमेंट रहा है.

हिना का ये दिलेरी वाला वीडियो फैंस को बेहद पसंद आ रहा है. कमेंट कर यूजर्स पूछ रहे हैं- मैम, जिंदगी से प्यार नहीं रहा क्या?

वहीं कुछ और यूजर्स ने उनकी तारीफ करते हुए कहा- वाह, शेरनी शेर खान से मिलने गई है. खतरों के खिलाड़ी हो आप.