रोजा नहीं रख पा रहीं हिना खान, रमजान में एक्ट्रेस की और गंभीर हुई बीमारी, मांगी मदद

14 MAR 2024

Credit: Hina Khan

टीवी एक्ट्रेस हिना खान फैंस से मदद की गुहार लगा रही हैं. उन्हें एक गंभीर बीमारी है, जो रमजान के महीने में और बढ़ गई है. 

हिना को चाहिए मदद

हिना ने बताया कि उन्हें गैस्ट्रोएसोफेगल रिफ्लक्स (GERD) है और रोजा रखने से उनकी तकलीफ और बढ़ गई है.

हिना ने एक फोटो शेयर की, जहां उनके में हाथ में खजूर है. इसी के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में अपनी आपबीती बयां की. 

हिना ने लिखा- मुझे गंभीर गैस्ट्रोएसोफेगल रिफ्लक्स रोग (जीईआरडी) है. और दुर्भाग्य से अगर मैं उपवास जारी रखती हूं तो...

रमजान के दौरान यह और भी बदतर हो जाता है. मां कहती है कि ऐसे में अजवा खजूर मदद करता है. क्या आप कुछ घरेलू उपचार/नुस्का सुझा सकते हैं? 

हिना ने साथ ही बताया कि उनका डीएम काम नहीं कर रहा है. लिखा- कृपया यहां कमेंट करें, डीएम न करें...आपके सुझाव वहीं खो जाएंगे.

हिना खान का ये पोस्ट मिनटों में वायरल हो गया. इस पोस्ट के बाद फैंस लगातार कमेंट करके उनकी मदद कर रहे हैं. 

कोई उन्हें अजवाइन का पानी पीने की सलाह दे रहा है तो कोई दही-गुड़ खाने की बात कहता दिख रहा है. 

वहीं कई यूजर्स अल्लाह पर भरोसा रख कर मां की बात मानकर आगे बढ़ने की एजवाइज दे रहा है.