21 Mar, 2023
Source - Instagram

रमजान से पहले उमराह करने पहुंची एक्ट्रेस, क्यों हुईं ट्रोल?

ट्रोल हुईं हिना खान

रमजान का पवित्रा महीना शुरू होने वाला है. रमजान से पहले टीवी एक्ट्रेस हिना खान अपने पहले उमराह के लिए मक्का पहुंच चुकी हैं. 


पहले उमराह को लेकर हिना खान ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करते हुए खुशी जाहिर की है. फोटोज में एक्ट्रेस के साथ उनकी मां और भाई भी नजर आ रहे हैं. 


व्हाइट कलर के सलवार सूट में हिना का बदला अंदाज नजर आ रहा है. एक्ट्रेस के चेहरे पर उमराह की खुशी और एक्साइटमेंट साफ दिख रहा है. 


हालांकि, कुछ लोगों को हिना का उमराह पर जाना पसंद नहीं आया. ट्रोर्ल्स ने एक्ट्रेस की तस्वीरों पर कमेंट करते हुए कहा, पूरे साल छोटे-छोटे कपड़े पहनती हैं और रमजान आते ही बदल गईं. 


दूसरे यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि आपको ये सब सूट नहीं करता. कुछ लोग हिना खान के ट्रांसपेरेंट सूट पर भी सवाल उठा रहे हैं. यूजर्स का कहना है कि उमराह के लिए ऐसा सूट कौन पहनता है. 


ट्रोर्ल्स ने कमेंट करते हुए लिखा, इतने हल्के कपड़े पहनकर उमराह करने गई हो. वहीं कई लोग ऐसे हैं, जो हिना की खुशी में खुश दिख रहे हैं. 


हिना खान के फैंस तस्वीर पर कमेंट करके उन पर प्यार बरसाते दिख रहे हैं. 


 हालांकि, अब तक हिना खान ने ट्रोलिंग को लेकर कोई पोस्ट शेयर नहीं किया है. 


 हिना खान से पहले फैसल शेख भी अपने अम्मी-अब्बू को लेकर उमराह करने पहुंचे थे.