26 MAR 2024
Credit: Instagram
टीवी एक्ट्रेस हिना खान हर त्यौहार को बड़े धूमधाम से सेलिब्रेट करती हैं. उनका रोजा चल रहा है बावजूद इसके, वो मजे से होली खेलती दिखीं.
हिना खान ने फोटोज शेयर कर इसकी झलक भी दिखाई. एक्ट्रेस रंग से सराबोर दिखाई दीं.
हिना ने होली पर परिवार और बॉयफ्रेंड संग खूब मस्ती की. फोटोज में चश्मा लगाए वो अपनी गैंग के साथ दिखीं.
हिना ने अपने भतीजे को भी गुलाल लगा दिया. वीडियो शेयर कर एक्ट्रेस ने लिखा- मैं इसे अवतार बनाना चाहती थी.
अपनी फोटो शेयर कर एक्ट्रेस ने लिखा- धूप में खेलेंगे बिना कुछ खाए पीए खेलेंगे. पर खेलेंगे जरूर. हैप्पी होली दोस्तों.
हिना ने बॉयफ्रेंड रॉकी के साथ की फोटो भी शेयर की, जहां दोनों मैचिंग व्हाइट आउटफिट में कैंडिड पोज करते दिखे.
हिना ने स्टोरी अपडेट कर बताया कि उन्होंने गुजिया से इफ्तारी की. एक्ट्रेस ने लिखा- मेरे फेवरेट देसी मीठे डंपलिंग्स.
रमजान के पाक महीने में हिना का बिना कुछ खाए पीए हिंदू त्योहार को फुल स्पिरिट में सेलिब्रेट करना फैंस को बेहद पसंद आ रहा है.
हिना को यूजर्स खूब बधाई दे रहे हैं. एक्ट्रेस की होली फोटोज खूब वायरल हो रही है.