शादी के 4 साल बाद मां बनी एक्ट्रेस, नन्हे राजकुमार की दिखाई पहली झलक, बताया नाम

16 APR 2025

Credit: Instagram

टीवी शो 'दिल ही तो है' से पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस गुरप्रीत बेदी लाइफ के बेस्ट फेज में हैं. गुरप्रीत मां बनी हैं. 

मां बनी एक्ट्रेस

एक्ट्रेस ने एक नन्हे राजकुमार को जन्म दिया है. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बेटे के जन्म की खबर फैंस संग शेयर की. 

गुरप्रीत ने अपने नन्हे प्रिंस का नाम भी रिवील कर दिया है. साथ ही अपने बेटे की पहली झलक भी फैंस को दिखाई है.

एक्ट्रेस ने बेटे की एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें उनका नन्हा राजकुमार लेटे हुए नजर आ रहा है. बेटे ने गुरप्रीत और अपने पिता का हाथ थामा हुआ है. हालांकि, एक्ट्रेस ने बेटे का चेहरा अभी रिवील नहीं किया है.

पोस्ट में एक्ट्रेस ने बेटे का नाम भी रिवील कर दिया है. उन्होंने अपने लाडले का नाम Azai Bedi Arya रखा है. 

एक्ट्रेस ने साथ ही बेटे के नाम का मीनिंग भी बताया है. AZAI (अजाए) एक जापानी शब्द है, जिसका मतलब है ताकत. 

बता दें कि गुरप्रीत ने 2 अप्रैल को बेटे को जन्म दिया था. मदरहुड जर्नी को एक्ट्रेस काफी एन्जॉय कर रही हैं. साथ ही मां बनने के बाद उनकी जिंदगी काफी बदल गई है. उनके सोने का रुटीन भी बिगड़ गया है. लेकिन वो इसे एन्जॉय कर रही हैं. 

गुरप्रीत बेदी की बात करें तो उन्होंने 2021 में शादी की थी. शादी के 4 साल बाद कपल पेरेंट क्लब में शामिल होकर खुश है.