पतियों की गुलाम बनीं एक्ट्रेस, कटे नाखून-बोला 500 बार Sorry, ड‍िलीट किया X अकाउंट

13 AUG 2025

Photo: Instagram @colorstv Grab

कपल रियलिटी शो 'पति-पत्नी और पंगा' टीवी पर धमाल मचा रहा है. हसबैंड-वाइफ के बीच की खट्टी-मीठी नोंकझोक फैंस को काफी एंटरटेनिंग लग रही है.

पत्नियों से पतियों ने कराई सेवा

Photo: Instagram @colorstv Grab

शो में अभी तक पत्नियां ही अपने पतियों को टॉर्चर करती दिखाई दे रही थीं. मगर अब शो की होस्ट सोनाली बेंद्रे ने पतियों को स्पेशल पावर दी है. 

Photo: Instagram @colorstv Grab

3 हसीनाओं के पति जैसे गुरमीत, फहाद और अभिनव शुक्ला को ये पावर दी गई है कि वो अपनी पत्नियों से कुछ भी करवा सकते हैं और उन्हें कोई भी आदेश दे सकते हैं. 

Photo: Instagram @colorstv Grab

पावर को तीनों पतियों ने बखूबी इस्तेमाल किया. उन्होंने अपनी पत्नियों से गुलामी करवाई. फहाद ने पत्नी स्वरा को हुकुम दिया कि वो जहां भी जाएं स्वरा उनके कदमों में फूल डालें. 

Photo: Instagram @colorstv Grab

पति की बात का पालन करते हुए स्वरा ने पति फहाद के कदमों में फूल डाले.  

Photo: Instagram @colorstv Grab

वहीं, फहाद ने आगे कहा- 'हमारी जिंदगी में सबसे बड़ी फसाद की जड़ स्वरा का X अकाउंट है. मैं चाहता हूं स्वरा जी अपना X अकाउंट डिलीट कर दें.' ये सुनकर स्वरा शॉक्ड रह जाती हैं. 

Photo: Instagram @colorstv Grab

वहीं, अभिनव पत्नी रुबीना को हुकुम देते है कि वो उन्हें 500 बार I am Sorry बोलें. रुबीना भी पति का हुकुम मानते हुए उन्हें सॉरी कहती हैं.

Photo: Instagram @colorstv Grab

वहीं, गुरमीत पत्नी देबिना के नाखून काटने का फैसला लेते हैं. गुरमीत स्टेज पर खुद ही देबिना के नाखून काटते हैं. अपने नाखून कटते देखे देबिना खूब चिल्लाती हैं. 

Photo: Instagram @colorstv Grab

शो का ये प्रोमो वीडियो फैंस को काफी पंसद आ रहा है. पत्नियों को शो में पतियों का हुकुम मानते देख फैंस भी चहक उठे हैं. प्रोमो वीडियो पर फैंस के मजेदार रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं. 

Photo: Instagram @colorstv Grab