Ex बॉयफ्रेंड ने किया टॉर्चर, एरिका ने सालों बाद बताया सच- 'उसने मारपीट की'

15 March 2025

Credit: Instagram

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस एरिका फर्नांडिस ने हाल ही में अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में एक चौंका देने वाला खुलासा किया है जिससे उनके फैंस दुखी हैं. 

एरिका फर्नांडिस का दुख

एरिका ने अपने पास्ट रिलेशनशिप के बारे में बात करते हुए बताया कि वो एक बहुत दर्दनाक रिलेशनशिप से गुजरी हैं. उनका कहना है कि उन्होंने इतने सालों के बाद इस बारे में इसलिए बात की क्योंकि वो एक एक्ट्रेस हैं.

एरिका ने अपने इंटरव्यू में कहा, 'मैं एक बहुत दर्दनाक रिलेशनशिप से गुजरी हूं. हम एक ऐसी स्टेज पर पहुंच गए थे जहां बात मारपीट पर पहुंच गई थी. मैं उस समय इस बात को सामने नहीं ला पाई क्योंकि जब आप एक एक्टर होते हैं तब सबकुछ एक न्यूज बन जाती है.'

'अगर आप पुलिस के पास जाते हैं तो पूरी मीडिया में ये बात फैल जाएगी और फिर एक मीडिया ट्रायल शुरू होगा. साथ ही मुझे नहीं पता था कि अगर मैं पुलिस के पास गई तो इसका क्या अंजाम होगा. मुझे कोर्ट पर उतना विश्वास नहीं है.'

एरिका ने आगे कहा, 'इसलिए लड़कियां नहीं सामने आकर बोलती हैं. उन्हें टारगेट करके पूछा जाता है कि इतने समय से चुप क्यों थी? अब क्यों बोल रही हो? इसके बारे में बात करने से पहले आपको इससे निकलने में समय लगता है.'

एरिका आगे कहती हैं कि वो इतने समय तक अपनी सिचुएशन और खुद से जूझ रही थीं. उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि वो कैसे उस रिलेशनशिप के कारण हुई तकलीफों से बाहर निकल पाएं.

एक्ट्रेस ने कहा, 'उस घटना ने मेरे दिमाग पर गहरी चोट पहुंचाई और कभी-कभी जब मैं कोई फिल्म देखती थी जिसमें एक आदमी किसी औरत पर हाथ उठा रहा होता था. तब मुझे अपने रिलेशनशिप में हुई मारपीट याद आती थी.'

एरिका ने कहा कि उन्हें फिल्म 'दो पत्ती' देखकर अपने रिलेशनशिप के दिनों की याद आई. ये पहला मौका था जब एक्ट्रेस ने अपनी पर्सनल लाइफ का दुख पब्लिकली शेयर किया था. 

एरिका फर्नांडिस टीवी के कई बड़े सीरियल्स जैसे 'कसौटी जिंदगी की 2', 'कुछ रंग प्यार के ऐसे भी', 'लव अधूरा' में काम कर चुकी हैं. वो टीवी इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं और घर-घर में पॉपुलर भी हैं.