8 APRIL'24
Credit: Instagram
दिव्यांका त्रिपाठी टीवी की मशहूर एक्ट्रेस हैं. ये हैं मोहब्बते से उन्हें घर घर में पहचान मिली. इससे पहले वो बनूं मैं तेरी दुल्हन से पॉपुलर हुई थीं.
लेकिन एक्ट्रेस स्टीरियोटाइप कर दी गई थीं. दिव्यांका संस्कारी बहू की इस इमेज से तंग आ गई थीं.
वो कैसे भी इससे छुटकारा पाना चाहती थीं. बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में दिव्यांका ने बताया कि इसके लिए उन्होंने क्या किया.
दिव्यांका बोलीं- स्टीरियोटाइप्स तो आमतौर पर होते ही हैं. अगर आप फीमेल लीड हो, आपकी वैसी ही छवि बन जाती है.
तो आगे चलकर आपको लोग इसलिए नहीं कास्ट कर रहे होते हैं, क्योंकि आप एक तरह से एक ही कैरेक्टर में फंसे हुए होते हो.
तो एक डर हुआ करता था कि लोग आपको एक्सेप्ट कर पाएंगे कि नहीं किसी और किरदार में.
मुझे लगता है वो एक टैबू अब खत्म हो गया है. लेकिन फिर भी जो स्टीरियोटाइप है कि बहू को बहू का ही कैरेक्टर मिलना ताहिए वो ब्रेक नहीं हुआ है.
ये काफी लंबे समय तक होता रहा मेरे साथ, तो मैंने कई ऐसे प्रोजेक्ट्स किए जो मेरे दिल के करीब नहीं थे. बस इमेज ब्रेक करने के लिए मैंने ऐसा किया.
दिव्यांका ने बताया आखिर में वो प्रोजेक्ट्स उनके काम आए. एक्ट्रेस जल्द ही सोनी लिव के अदृश्यम सीरीज में एजाज खान के साथ नजर आएंगी.