31 Jan 2023
Source - Yogen Shah
टीवी की बहू का बेधड़क अंदाज, सड़क पर दौड़ाई क्रूजर बाइक, पति को छोड़ा पीछे
बाइक राइडर दिव्यांका
दिव्यांका त्रिपाठी टीवी की टॉप एक्ट्रेसेज में एक हैं. उनका हर अंदाज फैंस को पसंद आता है.
खतरों के खिलाड़ी के दौरान अपने खतरनाक स्टंट्स से चौंका चुकीं टीवी की सीधी सादी बहू इस बार कुछ नया ट्राय करती दिख रही हैं.
दिव्यांका पर आजकल बाइक चलाने का शौक सवार है. उन्होंने कुछ समय पहले ही खुद को सुपर मीटियोर 350 क्रूजर बाइक गिफ्ट की थी.
जिसे वो मुंबई की सड़कों पर दौड़ाती भी नजर आईं थीं. दिव्यांका के इस वीडियो पर पति ने कमेंट कर साथ चलाने की डिमांड की थी.
Heading 3
बस फिर क्या था, दिव्यांका ने पति की इच्छा को पूरा किया और निकल पड़ीं अपनी बाइक और हेल्मेट लेकर.
दिव्यांका का लुक इस दौरान बेहद शानदार लगा. उन्होंने ब्लैक जीन्स और शर्ट के साथ चॉकलेटी ब्राउन बूट्स मैच किया था.
इस बाइक राइड के दौरान दिव्यांका के पति विवेक दहिया ने भी उनका पूरा साथ दिया. वो भी कैप लगाए रफ एंड टफ लुक में नजर आए.
राइड से पहले दोनों एक-दूसरे को ताली देते दिखाई दे रहे हैं. एक्ट्रेस ने फोटो पोस्ट कर कैप्शन दिया- साथ राइड करो, साथ रहो. राइडर कपल.
दिव्यांका का पति के साथ इस तरह की एक्टिविटी करना फैंस को जमकर लुभा रहा है. हर कोई उनकी तारीफ ही कर रहा है.