कैंसर सर्जरी के बाद कमबैक करेंगी दीपिका? एक्टिंग करियर पर तोड़ी चुप्पी, बोलीं- बेटे के लिए...

8 July 2025

Photos: Dipika Kakar Instagram

टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ के लिए बीता कुछ समय काफी मुश्किल रहा. उन्हें लिवर कैंसर हुआ था, जिसके बाद उनकी सर्जरी भी हुई.

कमबैक करेंगी दीपिका

हालांकि, दीपिका अब हॉस्पिटल से घर आ चुकी हैं. मगर उनके कैंसर का इलाज अभी भी चल रहा है. पति शोएब ने व्लॉग में बताया था कि दीपिका का ट्रीटमेंट डेढ़-2 साल तक चल सकता है. 

वहीं, इसी बीच दीपिका ने यूट्यूब पर लाइव आकर अपने फैंस से बातचीत की. इस दौरान एक फैन ने दीपिका से उनके कमबैक को लेकर सवाल किया, जिसका एक्ट्रेस ने जवाब भी दिया है. 

फैन ने दीपिका से पूछा कि क्या वो एक्टिंग में कमबैक की प्लानिंग कर रही हैं? इसपर दीपिका ने कहा कि जब उनके डॉक्टर्स उन्हें ग्रीन सिग्नल दे देंगे, तो वो जरूर एक्टिंग में कमबैक करना चाहेंगी.

दीपिका बोलीं- मैं जरूर कमबैक करना चाहूंगी. मैंने अपने डॉक्टर्स से भी पूछा है कि मैं कब काम कर सकती हूं.

'मेरा पहले प्लान यही था कि जब रूहान का ब्रेस्टफीडिंग छूट जाएगा, तो उसके बाद मैं प्लान करूंगी. फिट होऊंगी और काम पर वापस लौट जाऊंगी.'

'लेकिन फिर मुझे ये सब हो गया. इस तरीके से हो गया कि किसी ने सोचा भी नहीं था. मेरी बॉडी को अभी टारगेट थेरेपी लेनी है. बॉडी को उसे एक्सेप्ट करना होगा. '

'एक बार वो हो जाए, तो वो मेरा न्यू नॉर्मल होगा. तो न्यू नॉर्मल के साथ हर चीज मैं कर पाऊं, ऐसा होना चाहिए. '