11 May 2025
Credit: Instagram
भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर के ऐलान के कुछ ही घंटों बाद पाकिस्तानी सेना ने इसका उल्लंघन कर दिया.
10 मई की शाम दोनों देशों ने सीजफायर का ऐलान किया और उसी रात पाकिस्तानी सेना ने श्रीनगर, वैष्णो देवी समेत अन्य जगहों पर हमला करके ये साबित कर दिया कि वो भरोसे के लायक ही नहीं है.
पाकिस्तान की इस शर्मनाक हरकत पर टीवी एक्ट्रेस दीपिका ककक्ड़ का गुस्सा फूट पड़ा है. दीपिका ने पोस्ट शेयर करके पाकिस्तान को उनकी कायराना हरकत पर जमकर लताड़ लगाई है.
दीपिका ने लिखा- कुछ ही घंटों में सीजफायर तोड़ दिया. पाकिस्तान की ओर से एक और कायराना हरकत. ये सिर्फ किसी एग्रीमेंट की बेइज्जती करना नहीं है, बल्कि शांति पर वार करना है.
आतंकवाद को पनाह देना और फिर कहना कि हमारा कोई लेना-देना नहीं है. ये तो इनका पुराना इतिहास रहा है.
दीपिका ने आगे लिखा- एक आर्मी ऑफिसर की बेटी होने के तौर पर मैं युद्ध की स्थिति सुनकर बड़ी हुई हूं. मैंने सुना और महसूस किया है कि एक युद्ध लोगों के लिए कितना दर्दनाक और खौफनाक हो सकता है.
खासकर जवानों और उनके परिवार के लिए. और जो लोग तनाव वाले एरिया में रह रहे हैं. हम सोच भी नहीं सकते हैं कि ये समय उन लोगों के लिए कितना खौफनाक होगा.
दीपिका ने आगे लिखा- कोई युद्ध नहीं चाहता. हर कोई इस उम्मीद में रहता है कि चीजें सॉल्व हो जाएं. शांति रहे. पर जब सामने एक ऐसा देश हो जो कहे कुछ और करे कुछ... तो फिर जवाब देने के सिवा कोई सोल्युशन नहीं बचता.
अपने देश को और अपने लोगों को बचाने के लिए हमारे देश के जवान डटे हुए हैं. भारतीय सशस्त्र बलों पर गर्व है. जय हिंद.
दीपिका कक्कड़ की ये पोस्ट सोशल मीडिया पर छाई हुई है. फैंस उनकी बात से सहमत नजर आ रहे हैं.