दीपिका कक्कड़ की ननद और और यूट्यूबर सबा इब्राहिम इन दिनों अपनी लाइफ के मुश्किल दौर से गुजर रही हैं.
शादी के बाद मां बनने से पहले ही सबा को गहरा सदमा लग गया है. हाल ही में उनका मिसकैरेज हो गया.
सबा को प्रेग्नेंसी के शुरुआती हफ्तों में ब्लीडिंग होने लगी थी, डॉक्टर ने सबा को बेड रेस्ट बताया था.
लेकिन डॉक्टर की हर सलाह को मानने के बावजूद भी सबा का मिसकैरेज हो गया.
मिसकैरेज के बाद सबा बुरी तरह टूट गई थीं. उनके पति खालिद और परिवार ने सबा को इस दुख से बाहर लाने की कोशिश की.
सबा की हालत अब पहले से बेहतर है. तबीयत ठीक होने पर सबा अपने पति खालिद नियाज संग वापस अपनी ससुराल मौदहा लौट गई हैं.
सबा मुंबई से गांव जाते समय काफी इमोशनल नजर आईं. अपनी अम्मी को गले लगाते हुए सबा की आंखें नम दिखीं.
सबा की अम्मी भी बेटी को विदा करते हुए खूब रोईं. मां-बेटी की जुदाई ने फैंस की आंखें भी नम कर दीं.
सबा मौदहा में अपनी ससुराल पहुंच चुकी हैं और एक बार फिर से अपनी जिंदगी को नॉर्मल रूटीन में लाने की कोशिश कर रही हैं. फैंस भी सबा को खुश रहने की दुआएं दे रहे हैं.