10 MAY 2025
Credit: Instagram
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी सोशल मीडिया पर आतंकवाद के खिलाफ लगातार पोस्ट शेयर कर रही हैं.
Credit: Credit name
देवोलीना ने 'ऑपरेशन सिंदूर' की भी सराहना की. पाकिस्तान में घुसकर 9 आतंकी अड्डों का खात्मा करने पर देवोलीना ने भारतीय सेना की जांबाजी को सलाम किया. अपने देश के सपोर्ट में देवोलीना X पर एक के बाद एक पोस्ट शेयर कर रही हैं.
ऐसे में एक पाकिस्तानी यूजर ने देवोलीना को ट्रोल करते हुए कहा कि उन्हें अपना मुस्लिम पति छोड़ देना चाहिए.
यूजर ने देवोलीना को ट्रोल करते हुए लिखा- मैं इंडियन प्रोड्यूसर्स से विनती करती हूं कि वो देवोलीना को कुछ काम दे दें. ये घर बैठकर पागल हो गई है.
'यह हर टाइम सिर्फ नफरत ही फैलाती है. मुझे इनका फैन होने पर पछतावा होता है. इस्लाम से इतनी नफरत है तो हसबैंड को छोड़ दो अपने.'
लेकिन पाकिस्तानी यूजर की इस बात पर देवोलीना भी चुप नहीं रहीं. उन्होंने यूजर को करारा जवाब दिया.
देवोलीना ने यूजर को जवाब देते हुए लिखा- अब इनको फिक्र है मेरे काम की, जिनका खुदका कोई भरोसा नहीं है. अरे जाकर अपना देश और टेरर कैंप्स संभाल.
'2 दिन में तेरी आर्मी इंटरनेशनल फंड्स से भीक मांगने पर आ गई है. मेरे पति की फिक्र में अपना खून मत जला इतना.'
'जो आतंकवादी पाल रखे हैं अपने देश में उनको भारत सरकार के हवाले कर दे. बेचारे परेशान हो गए हैं मुझसे.' बता दें कि देवोलीना के करारे जवाब की फैंस भी सराहना कर रहे हैं.
देवोलीना की बात करें तो उन्होंने मुस्लिम जिम ट्रेनर शाहनवाज शेख से दिसंबर 2022 में सादगी से शादी रचाई थी. 2024 में कपल ने अपने पहले बेबी का वेलकम किया था.