11 Mar 2025
Credit: Instagram
दीपिका सिंह टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं. इन दिनों वो फेमस शो 'मंगल लक्ष्मी' में नजर आ रही हैं.
दीपिका ने करियर के पीक पर शादी रचाई थी. शादी के बाद एक्ट्रेस बेटे की मां बनीं. मगर शूटिंग में बिजी होने की वजह से वो बेटे से कम ही मिल पाती हैं.
अब ईटाइम्स संग इंटरव्यू में दीपिका ने बताया कि वो काम के साथ मदरहुड को कैसे बैलेंस कर रही हैं. दीपिका बोलीं- मैं अपने बेटे से दिन में सिर्फ दो बार बात करती हूं.
पहले लंच ब्रेक के वक्त और दूसरा शाम 7 बजे के ब्रेक के टाइम. अगर मैं जल्दी घर जाती हूं तो फिर रास्ते में जाते समय ही बेटे से बात करने की कोशिश करती हूं.
मगर वो जल्दी सो जाता है, क्योंकि सुबह 6.30 बजे उसे स्कूल के लिए उठना होता है. इसलिए हमारी लिमिटेड बात ही हो पाती है.
लेकिन मैं पॉजिटिव रहने में यकीन रखती हूं. मैं मानती हूं कि सबकुछ ठीक चल रहा है. मेरा बेटा बहुत अच्छी तरह से बड़ा हो रहा है और वो सही हाथों में है.
मेरी ननद मेरे बच्चे का बहुत अच्छे से ध्यान रखती हैं. मेरी सास भी मेरा बहुत बड़ा सपोर्ट सिस्टम है. मेरे आस-पास मौजूद लोगों पर मुझे भरोसा है.
वहीं, मदर्स गिल्ट पर बात करते हुए दीपिका बोलीं- मदर्स गिल्ट होना बहुत आम बात है. कई बार जब संडे ऑफ नहीं मिलता तो आपको फील होता है, क्योंकि बच्चा आपके साथ बाहर घूमने जाना चाहता है. आपके साथ आर्ट एंड क्राफ्ट एक्टिविटी करना चाहता है.
मगर आप बच्चे के लिए ये सब नहीं कर पाते, तो बुरा लगना आम बात है. पर मुझे पता है कि मेरा काम जरूरी है और यहां रहने के लिए मैंने बहुत मेहनत की है.
मुझे पता है कि जिंदगी में हर वक्त हर जगह आप मौजूद नहीं रह सकते. अगर बेटा कभी बीमार भी होता है तो मैं उसके साथ नहीं रह पाती. तब मैं खुद को याद दिलाती हूं कि उतार-चढ़ाव जिंदगी का हिस्सा हैं.