टीवी के पॉपुलर सीरियल 'दीया और बाती हम' से पॉपुलर हुईं दीपिका सिंह ट्रोल्स के निशाने पर आ गई हैं.
एक्ट्रेस अक्सर ही अपने डांस वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर करती हैं. इस बार जो वीडियो शेयर किया, उसे देखकर लोगों की हंसी नहीं रुक पा रही.
दरअसल, दीपिका 'कलियों जैसा हुस्न है पाया' सॉन्ग पर डांस करती नजर आ रही हैं.
जिस अंदाज में दीपिका डांस कर रही हैं, उसे देखकर लग रहा है कि वह अपने बस हाथ-पैर मार रही हैं.
न तो डांस में फिनीशिंग है और न ही स्थिरपन. स्टेप्स भी काफी बिखरे हुए लग रहे हैं.
दीपिका के डांस को देखकर कोई भी अपनी हंसी नहीं रोक पा रहा है. हर कोई कह रहा है कि इसे देखकर 2 मिनट हम चुप हो गए.
एक यूजर ने लिखा- तुम मेरी फेवरेट टीवी एक्ट्रेस थी, पर डांस देखकर जो हंसी छूटती है बाय गॉड. क्यों करती हो ऐसा बहन?